कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने क्षेत्र के कोटेदारों को वितरित किया सिनेटाइजर व मास्क
सुल्तानपुर। इस कोविड – 19 महामारी के दौर में जब ग्राम प्रधान से लेकर माननीय विधायक, सांसद यहां तक कि सरकारतक भी,कोटेदारों की सुधि नहीं ले रहे हैैं ।ऐसी बिषम परिस्थिति में लोकप्रिय माननीय कादीपुर सुल्तानपुर के भा. ज. पा.विधायक राजेश गौतम जी ने कादीपुर विधानसभा के कोटेदारों को तहसील मुख्यालय पर स्थित डाक बंगले में बुलाकरमास्कऔरसेनेटाइजर का बितरण किया।उन्होंने सभी कोटेदारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग जिस तरह से अपने आपको एवं उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखते हुए इस संकट की घड़ी में खाद्यान्न का वितरण कर रहे हैं, और सरकार की मंशा को अंतिम पायदान पर बैठे हुए ब्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, वह वास्तव में काबिले तारीफ है। आप लोग बधाई के पात्र हैं , मैं स्वयं माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर आप लोगों को कोरोना योद्धा घोषित करने के सन्दर्भ में बार्ता कर लिखा पढ़ी भी करुंगा। इसके अलावा माननीय विधायक जी ने एक – एक कोटेदार से ब्यक्तिगत तौर पर उनका सुख – दु:ख भी जाना।राजेश गौतम जी उ.प्र.के पहले ऐसे विधायक हैं जिन्होंने इस महामारी के दौर में कोटेदारों का हाल – चाल भी जाना और कोटेदारों द्वारा पूरी लगन और निष्ठा से किये जा रहे कार्य की भूरि – भूरि प्रशंसा भी किया । विधायक द्वारा कोटेदारों का उत्साह वर्धन करने के लिए समूचे कोटेदार परिवार की तरफ से उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना किया गया । उपरोक्त पूरे कार्यक्रम में सन्तोष पांडेय, गंगा राम साहू, सोनू शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बिक्रम चौधरी, रवीन्द्र प्रताप सिंह ( लक्ष्मणपुर) लल्लन प्रसाद बर्मा आदि तमाम कोटेदार बन्धु मौजूद रहे । पूरे कार्यक्रम में माननीय विधायक जी के साथ – साथ सभी कोटेदारों ने भी सोसल डस्टेन्सिग का पूरा – पूरा ध्यान रखा गया ।