JITIN PRASAD ने एक अरब से ऊपर की लागत से बनने वाली सड़क का किया भूमि पूजन
वित्त मंत्री SURESH KHANNA की अध्यक्षता में हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम
विवेक मिश्र (PLNEWS)
शाहजहाँपुर। लोक निर्माण मंत्री JITIN PRASAD ने अपने गृह जनपद में एक अरब से ऊपर की सड़कों का भूमि पूजन किया। शाहजहाॅपुर के अजीजगंज चौहनापुर मदनापुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुद्ढीकरण कार्य का भूमि पूजन एवं विधानसभा ददरौल के सेतु/मार्गाें का शिलान्यास/लोकार्पण वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में लोक निर्माण जितिन प्रसाद ने किया। इस अवसर पर जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार गांव गांव तक सड़कों का ताना-बाना बुन रही है ताकि आवागमन के साधनों को सुगम बनाया जा सके। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार अपने गृह जनपद के 195 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया। उनके साथ में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे। जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर को लगभग 195 करोड़ की लागत से बनने वाली 55 परियोजनाओं की सौगात दी। जितिन प्रसाद ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 142 किलोमीटर लंबी सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। ददरौल विधानसभा क्षेत्र के कांट स्थित रामलीला ग्राउण्ड में पहुंचकर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सड़क का भूमि पूजन किया। लोक निर्माण मन्त्री जितिन प्रसाद के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित भाजपा के 6 विधायक पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज भी कार्यक्रम में पहुंची। इस अवसर पर जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कई एक्सप्रेस वे भाजपा सरकार ने दिए हैं। जिनसे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी जिंदगी को संभाल सकते हैं। आवागमन के साधनों को सुलभ बनाने के लिए प्रदेश एवं देश की भाजपा सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कि किन्हीं सरकारों ने सड़कों के निर्माण के लिए इस तरह के कार्य नहीं किए हैं। उन्होंने विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उनके जिले में सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सड़क निर्माण में किसी भी तरह की शिकायत आई तो संबंधित ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रदेश की योगी एवं देश की मोदी सरकार लोकप्रियता के पायदान पर सबसे आगे है। यही कारण है कि जन जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार रणनीति बनाकर काम कर रही है। इस दौरान विधायक मानवेंद्र सिंह, एमएलसी सुधीर गुप्ता, राकेश मिश्रा अनावा, जिलाध्यक्ष के.सी मिश्रा, कौशल मिश्रा, विनीत मिश्रा, राजू मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।