ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुवायां नही उठाते है फोन ,दस कदम क़ी दूरी पर कस्तूरबा गांधी विद्यालयमे पुवायां कार्यरत चपरासी व चौकीदार नही कर रहे है अपनी ड्यूटी फिर अधिकारिओ क़ी कृपा से प्राप्त कर रहे है पूरा बेतन

शाहजहांपुर प्रदेश सरकार जनपद के प्रत्येक जिलों में कस्तूरबा विद्यालय और कर गरीब एवं असहाय परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है वही जनपद शाहजहांपुर क़ी तहसील, पुवायां में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत चपरासी द्वारा फर्जी हस्ताक्षर किए जाने का मामला प्रकाश में आया है कस्तूरबा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य की शह पर सरकार को खुलेआम फर्जी रूप से उपस्थित दिखाकर चपरासी सरकारी वेतन निकालने में लगे हुए जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में चपरासी पद पर रामनिवास कार्यरत हैं वह पिछले मई माह से स्कूल मे नही आ रहे है और ज़ब महीने मे एक बार आते है उसी दिन उपस्थित पंजिका पर पुरे महीने हस्ताक्षर कर रहा है इसी तरह रात में सत्यप्रकाश की ड्यूटी लगाई जाती है किंतु सत्यप्रकाश प्रतिदिन ब्यूटी न करके महीने में एक दिन विद्यालय अगर उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर कर सरकार को गुमराह कर रहा है इस संबंध में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के जिला पर उच्च अधिकारी से बात की तो उन्होंने अपना फोन भी नही उठाया जिससे पूरी जान कारी नही मिल सकी पुवायां मै ज़ब कार्रयाले से मालूम किया तो बताया गया क़ी है रोज आते है जबकि कार्यालय से मात्र दस कदम क़ी दूरी पर कस्तूरबा विद्यालय है पर उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों के बारे जानना उचित नही समझा या उनकी जानकारी मे है कुल मिलाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर खुलेआम चपरासी पद पर कार्यरत कर्मचारी फर्जी रूप से हस्ताक्षर कर सरकार को गुमराह कर रहे हैं यदि जिला प्रशासन ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो कभी भी अप्रिय घटना भी घट सकती है