आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए नगर प्रशासन नहीं कर रहा प्रयास, निरंतर हो रही दुर्घटनाएं
शाहजहांपुर प्रदेश सरकार द्वारा आवारा घूम रहे पशु ओ को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गौ सदन की स्थापना करके क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशु से हो रहे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास किए हैं किंतु जनपद शाहजहांपुर के आदर्श नगर पंचायत खुटार में विभिन्न वार्डों में खुलेआम आवारा पशु घूम रहे हैं वही पूवाया से मैलानी रोड तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुलेआम आवारा पशु झुंड बनाकर रात में घूमते दिखाई देंगे नगर के अंदर आवारा पशुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है जिस कारण गलियों में आवारा पशु गंदगी करते हैं इनके गंदगी से उठी दुर्गंध से नागरिकों का गलियों में निकलना मुश्किल हो रहा है नगर की गलियों में आवारा पशुओं द्वारा की गई गंदगी को सफाई कर्मचारी साफ न करके नजरअंदाज करके चले जाते हैं अभी तक नगर पंचायत प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं को भेजने के लिए गौ सदन तक कोई भी व्यवस्था नहीं की है और ना ही प्रयास किए हैं गलियों में व मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं के घूमने से निरंतर दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है नगर प्रशासन ने अभी तक आवारा पशुओं को गौ सदन तक भेजने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया है नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने भी आवारा पशुओं को गौ सदन तक पहुंचाने के लिए प्रयास न करके चुप्पी साध ली है नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नगर के मुख्य मार्गो एवं गलियों में घूम रहे आवारा पशुओं को गौ सदन तक भिजवाने के लिए प्रयास किए जाएं ताकि इन से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।