अरुण भदौरिया ‘भारत भूषण सम्मान 2022’ से सम्मानित
शाहजहांपुर।भारत सरकार द्वारा पंजीकृत व नीति आयोग, मिनिस्ट्री आफ सोसल जस्टिस एंड एनपॉवरमेंट, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत द्वारा प्रमाणित एंटी हैरेसमेंट फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भारत भूषण सम्मान 2022 का आयोजन भोपाल मध्य प्रदेश में किया गया! आयोजक प्रतिभा वाईकर एवं शुभम विद्याशिव चौरसिया ने बताया कि खेल, डांस,शिक्षा,चिकित्सा,कला एवं संस्कृति फिल्म एण्ड टीवी ,थिएटर व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली देश की 105 प्रतिभाओं को भारत भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।
फर्रुखाबाद में जन्मे,शाहजहाँपुर के क्षेत्र में बहुआयामी रचनाधर्मिता के प्रतिबिंब यथा कवि ,समाजसेवी ,चितंक रंगकर्मी मोटिवेशनल वक्ता और शार्ट फिल्म
को व्याहारिक सृजन का मंच प्रदान करने वाले डॉ. अरुण प्रताप सिंह भदौरिया को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जाने-माने फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा एवं वरिष्ठ रंगकर्मी अभिनेता सुनील सोन्हिया ने भारत भूषण सम्मान 2022 से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किया!
बहु आयामी प्रतिभा के धनी भदौरिया प्रधान डाकघर शाहजहाँपुर में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत हैं सामाजिक और साहित्यिक गतिविधियों में सक्रियता के साथ आप पशु व पर्यावरण प्रेमी भी है!
सकारात्मक सोच के साथ सभी की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ! सामाजिक संस्था टीम आलवेज पाजिटिव द्वारा समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद, बालिका शिक्षा व उन्हें स्वाबलंबी बनाने हेतु भी लगातार कार्य कर रहे है! समाजिक व साहित्यिक कार्यों के लिए अनेक प्रतिष्ठित सम्मान आपको प्राप्त हुए हैं!
आरके संस प्रोडक्शन वीवीआइपी के फाउंडर एवं निर्देशन विवेक शर्मा, अमन कुमार के द्वारा मंच पर आसीन फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा जी का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन एंकर सुरभि शर्मा ने किया।