सावधान पीलीभीत वासियों कोरोना वायरस महामारी में पूरे जिले में मजिस्ट्रेट का लेवल लगी घूमती एफ एस डी ए विभाग की गांङी छोटे बङे व्यापारियों से जमकर कर रही धन वसूली
प्रमोद कुमार श्रीवास्तव
पीलीभीत न्यूज़- जिला पीलीभीत में जब से कोविड-19 वायरस शुरू हुआ तब से एफ एस डी ए विभाग की एक गांङी पर मजिस्ट्रेट का लेवल लगी बुलेरो गाङी पर अभिहीत अधिकारी शशांक त्रिपाठी और फूड इंस्पेक्टर घूम रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी में लाॅकडाउन के चलते जहाँ इस अधिकारी को छोटे बङे व्यापारियों को राहत पहुँचाना चाहिए था बही लाॅकडाउन का फायदा उठाते हुए अभिहीत अधिकारी शशांक त्रिपाठी और उनके फूड इंस्पेक्टरों ने जमकर व्यापारियों का आर्थिक दोहन किया । जिससे व्यापारियों में रोष देखा गया सबसे बङी बात अभिहीत अधिकारी शशांक त्रिपाठी के विभाग एफएसडीए में बुलेरो गाङी सफेद रंग की सेवा प्रदाता के माध्यम से लगी हुई है। यह गाङी अपने निजी कार्य में खूब इस्तेमाल की जा रही है। ऊपर से गाङी पर मजिस्ट्रेट का लेवल लगा है। जिसे देखते ही व्यापारी खौफ खा जाता है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार लाॅकडाउन से लेकर अब तक एफएसडीए विभाग के जिला अभिहीत अधिकारी और उनकी टीम ने लगभग तीस से पैतीस लाख रुपयों की अबैध धन उगाही की है।