पीलीभीत
फुटवियर और कपड़ा का कारोबार उछाल पर
पीलीभीत | दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा सहित अन्य बड़े शहरों का माल अब पीलीभीत पहुंचने लगा है। चाहे कपड़ा हो या कोई अन्य सामान सभी कुछ उपलब्ध हो रहा है। छोटे-छोटे व्यापारियों ने फुटपाथों पर दुकानें सजा दी है। बाहर से माल सप्लाई होने से सस्ते दामों पर कपड़े मिलने लगे हैं, जिससे हर गरीब तबकों की जररूतें पूरी होने लगी है।
बाजार से माल सप्लाई होने से बाजार और गुलजार हो गए हैं। बड़े-बड़े शोरूम के साथ ही फुटपाथों पर दुकानें सज गई है। अभी तक बाहार से माल पीलीभीत नहीं आ पा रहा था, जिसके चलते महंगाई थी। अब बाहार से माल आने से दामों में कुछ गिरावट हो गई है। पहले की तरह फुटपाथों पर दुकानें सज गई है। दिल्ली, गाजियाबाद व अन्य बड़े शहरों के सस्ते दामों में कपड़े पीलीभीत में बिकने लगे है। लॉकडाउन के चलते यह काम बंद हो गया था। अब ढील मिलने से फिर कारोबार उछाल मारने लगा। हालांकि पिछले वर्ष की भंति इस वर्ष बिक्री में कुछ गिरावटी है, पर दुकानदार इसी में खुश है। कपड़ा व्यापारी सत्यपाल ने कि वह दिल्ली, गाजियाबाद से थोक भाव में कपड़े लाकर बेचते थे, जो लॉकडाउन में कारोबार ठप हो गया है। अब फिर से हमारा कारोबार शुरू हो गया है।