पीलीभीत
पुलिस अधीक्षक ने किया थाना अमरिया का वार्षिक निरीक्षण
पीलीभीत । पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से थाना अमरिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में थाना कार्यालय, बैरिक, भोजनालय, थाना परिसर एवं थाने के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण गहनता से किया तथा अभिलेखों के सही से रखरखाव व अभिलेखों को अद्यावधिक कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा शस्त्रों का निरीक्षण किया गया। थाने के भवनों की छतों व परिसर में उगी घास को साफ कराने एवं थाने की बाउंड्री की दीवार की मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया। हल्का उपनिरीक्षकों से उनके हल्के के टॉप टेन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर, ग्राम अपराध रजिस्टर, अस्लाह धारकों, ऑर्डर बुक, भूमि विवादों आदि से संबंधित जानकारियां पूछी गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।