पीलीभीत
पीलीभीत शहर विधायक संजय गंगबार ने भृष्ट अफसरों, कर्मचारियों को दी चेतावनी अपना आचरण सुधारे या वोरिया विस्तर बांध लें ।
पीलीभीत न्यूज़- जिला पीलीभीत में शहर विधायक संजय गंगबार ने अपने आवास पर जन समस्याओं को सुनते हुए कहा कि कुछ समय से तहसील, डूडा, आदि विभागों से भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरें आ रही है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि या तो भृष्ट अधिकारी, कर्मचारी अपने आचरण में सुधार लें आयें या फिर अपना वोरिया विस्तर बांध कर रख लें। ज़िले में ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । आगे से अगर जनता भ्रष्टाचार से संबंधित खबरें लेकर उनके पास आती है तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट ।
प्रमोद कुमार श्रीवास्तव
जिला अपराध संवाददाता
पीलीभीत ।