पीलीभीत
पीलीभीत में शुक्रवार को झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे सरसों और गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना।
पीलीभीत न्यूज़- जिला पीलीभीत में भीषण ठंड के चलते शुक्रवार रात को झमाझम बारिश के साथ ओलो की भी बारिश हुई। भारी ओलावृष्टी होने से किसानों की सरसों, गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना है। किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें देखीं गई।
रिपोर्ट।
प्रमोद कुमार श्रीवास्तव
जिला अपराध संवाददाता
पीलीभीत।
फोटो- लोगों ने बर्तनों में भर कर रखें ओले।
फोटो- शहर के एक घर के आंगन में पटे पड़े ओले।