आए … छाए पर तरसा कर चले गए बादल
शनिवार के बाद से लगातार गर्मी का असर तेज होता जा रहा है। बारिश जैसा मौसम होने के बाद बारिश नहीं होने से लोग आसमान की तरफ टकटकी लगा रहे हैं। लोग घरों से बाहर निकलने में भी परहेज ही कर रहे हैं। जरुरी कार्यो के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे है। मंगलवार को सुबह मौसम में ठंडक के बाद तेज धूप निकल आई। इस पर लोग घरों से बाहर निकलने से पूर्व धूप से बचाव के लिए गमछे और छाते का उपयोग कर रहे है। जैसे जैसे गर्मी अपना विकराल रुप धारण कर रही है। इधर, बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक बिजली की आघोषित कटौती की जा रही है। जिस कारण बच्चों और बुजुर्गो को खासी परेशानी हो रही है। कृषि वैज्ञानिक डॉ एसएस ढाका ने बताया कि अभी मौसम गर्म रहने वाला है। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.6 और न्यूनतम 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।