Mukhtar Ansari News: जानें- बांदा जेल की बैरक नं. 15 की खासियत, जिसमें शिफ्ट होगा मुख्तार अंसारी, 26 माह बाद पुराने ठिकाने पर
बांदा, Mukhtar Ansari Latest Update माफिया मुख्तार अंसारी के अपने पुराने ठिकाने लौटने से पहले ही बांदा मंडल कारागार की सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई थी। मानक के सभी आधारों को ध्यान में रखते हुए कड़ा सुरक्षा घेरा तैयार किया गया था। बुधवार तड़के साढ़े चार बजे जेल लाने के बाद मुख्तार का बैरक नं. 16 में रखा गया। हालांकि नए ठिकाने के रूप में बैरक नंबर 15 भी पूरी तरह तैयार है। जेल में आने के बाद उसने सबसे पहले नहाने की इच्छा जताई और नमाज पढऩे के बाद सो गया। इधर, उसके आने के पहले जेल के आसपास का इलाका एक तरह से सील कर दिया गया। पीएसी के साथ जिला पुलिस का भारी फोर्स तैनात कर दिया गया था। पुलिस लाइन रोड पर दोनों छोर बैरीकेडिंग लगाकर आवागमन के लिए रोक दिया गया था।
सीसीटीवी की निगरानी में माफिया: देर रात लखनऊ में मुख्यतंत्री योगी आदित्यनाथ ही हाईलेवल मीटिंग खत्म होने के बाद ये स्पष्ट हो गया था कि जेल में मुख्तार सामान्य कैदियों की तरह रहेगा। उसे किसी भी तरीके की वीआइपी सुविधा नहीं दी जाएगी। बांदा जेल में पहली बार ड्रोन कैमरे से निगरानी रखे जाने की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि बैरक नबंर 15 और 16 को पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे से कवर किया गया है। इन लगे कैमरों के जरिए मुख्तार पर पूरी तरह नजर रखी जाएगी। बैरक के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, वहीं बाहरी परिसर भी सीसीटीवी कैमरे व भारी सुरक्षा अमले के बीच रहेगा। रोशनी के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।