MP और महाराष्ट्र की आवक से भी कम नहीं हुए अरहर के दाम, अब UP की फसल का इंतजार
लखनऊ इंपोर्ट रुकने और स्टॉक में बैलेंस न होने का असर दलहन मंडी पर साफ नजर आ रहा है। अरहर दाल का भाव सिर चढ़कर बोल रहा है। करीब महीनेभर से बनी तेजी आज भी यथावत है। हाल यह है कि आमजनों को थाली में मिलने वाली प्रोटीन कम हो रही है। सौ पार का आंकडे़ से अरहर दाल रत्तीभर खिसकने को तैयार नहीं है।
महाराष्ट्र और एमपी की फसल निकलने के बाद अब अगले माह के अंत तक आने वाली यूपी की फसल का इंतजार कारोबारी कर रहे हैं। उनका मानना है कि अन्य प्रांतों में फसल की कमी की भरपाई यूपी कर देगा। उसी के बाद अरहर दाल का भाव सामान्य होगा। यानी लोगों को अभी महंगी दाल ही खाने को मिलेगी।
महाराष्ट्र, कर्नाटक, एमपी में करीब तीस फीसद फसल कम रही। इसके चलते अरहर दाल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार चढ़ता दलहन का बाजार अब भी फुटकर मंडी में सौ रुपये प्रति किलो के नीचे नहीं आ पाई है। लगभग दो महीने पहले अरहर दाल 90 तक पहुंच गई थी। अब इसकी कीमत सौ का आंकड़ा पार करते हुए 102 से 105 रुपये किलो के बीच फुटकर मंडी में है। अरहर दाल के सभी ब्रांड तेज हैं।