सपा प्रदेश अध्यक्ष ने इफ़्तिख़ार अली से की मुलाकात

संवाददाता इरफान कुरैशी। मुरादाबाद मंडल में होने वाले एम॰एल॰सी॰ चुनाव तैयारी का जायजा लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव हाजी इफ़्तिख़ार अली से मुलाकात कर खास बातचीत करें। हाजी इफ़्तिख़ार अली ने कहा कि समाजवादी पार्टी से लोक सभा चुनाव की तैयारी चल रही है। 2024 में समाजवादी पार्टी के टिकट से लोक सभा चुनाव लडे़गी।
वहीं हाजी इफ्तिखार अली ने समाजवादी व्यापार सभा प्रांतीय सचिव ने मौजूदा सरकार को व्यपार एवं व्यपारी दुश्मन बताया उन्होंने कहा कि एक तो सरकार द्वारा व्यपारियों को कोई सुविधा नहीं दी जारही दूसरे कोरोना के चलते व्यपारी सड़क पर आ चुका है, उन्हों ने कहा कि सभी व्यापारी परेशान हैं। इतना दुख किसी सरकार ने नहीं दिया। व्यापारी, किसान और नौजवान संकट में हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि योगी जी 24 घंटे काम करते हैं लेकिन दिखता कहीं कुछ नहीं। हर वर्ग परेशान है। व्यापारियों की कमाई आधी हो गई है। हिसाब लगाओ तो महंगाई दोगुनी हो चुकी है। ऐसे में खुशहाली कहां से आयेगी। दुनियाभर की सरकारों अपने अपने देश के व्यापारियों की मदद की लेकिन हमारी सरकार ने किसी की मदद नहीं की। नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार दोगुना हो गया । व्यापारी आत्महत्या कर रहे हैं। उनका कारोबार ठप हुआ है। प्रदेश में ठोको राज में किसी की भी जान ली जा सकती है। यूपी में सबसे ज्यादा थाने में मौतेँ हुई है। व्यापारियों की हत्या व लूट सबसे ज्यादा हुई। सरकार बनते ही बनारस में व्यापारी की दुकान लूट ली गई। प्रदेश में सुनारों की हत्याऐं हुई है। प्रतापगढ़ में सुरक्षा मांगने के बाद व्यापारी की हत्या हो गई। सपा ने यूपी 100 दिया। इस सरकार ने 112 के नाम पर कबाड़ा कर दिया।