तेज रफ्तार आ रहे टैंकर के चालक को नींद लगने से हुआ हादसा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू जेल रोड पर स्थित धर्मावत खेड़ा गाँव के पास बुधवार सुबह एक टैंकर संख्या UP 85 BT 9819 और एक कंटेनर संख्या HR 38 V 5279 का एक्सीडेंट हो गया। टैंकर व कंटेनर दोनों वाहन सड़क के नीचे जा गिरे। ग्रामीणों के मुताबिक कंटेनर चालक को नींद आ गई थी, जिसके चलते यह सड़क हादसा हुआ।जानकारी के मुताबिक टैंकर में सवार सुरेन्द्र पुत्र प्रताप सिंह निवासी डीडी भरतपुर राजस्थान, विनोद पुत्र महेश निवासी रैपुरा भदवा रिया अमरोहा और सोनू विश्वकर्मा पुत्र अशोक विश्वकर्मा निवासी मुगलसराय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको पुलिस ने मोहनलालगंज सीएचसी भेज दिया गया। कंटेनर वाहन का चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गया। एक सवारी की हालत नाजुक होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस की सक्रियता के चलते रोड पर जाम नहीं लगा।