लखनऊ
आज से स्कूलों में शुरु हो जायेगी ऑनलाइन पढ़ाई

लखनऊ । प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में गुरुवार से ऑनलाइन पढ़ाई शुरु हो जायेगी। माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर मंगलवार को विशेष सचिव जय शंकर दुबे ने दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। जारी किये गये निर्देशानुसार प्रदेश के कक्षा 9 से 12 तक सभी माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो जायेगी। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिये गये है कि ऐसी व्यवस्था की जाये कि अधिकतर कार्य वर्क फ्राम होम द्वारा किये जा सके। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सभी सरकारी स्कूलों में दूरदर्शन, ई-ज्ञान गंगा, यूट्यूब चैनल और स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था कर इसे और मजबूत करने के निर्देश दिये गये। जिलोंं में ऑनलाइन पढ़ाई की सारी व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गयी है। इसके अलावा मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ऑनलाइन पढ़ाई की पूरी तरह से मॉनिटिरिंग करेंगे। विशेष सचिव द्वारा दिये गये निर्देश में साफ-साफ कहा गया है कि ऑनलाइन पढ़ाई की सारी व्यवस्था पर शिक्षा निदेशक रोजाना जायजा लेंगे। इसके अलावा कोरोना या पोस्ट कोविड पीडि़त शिक्षक को ऑनलाइन क्लासेस के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा। इसका निर्णय प्रधानाध्यापक व सक्षम अधिकारी ही करेंगे। साथ ही कोरोना से पीडि़त किसी भी विधार्थी को ऑनलाइन क्लासेस के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा। ऑनलाइन पढ़ाई की साप्ताहिक रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक बनाकर अपने उच्च अधिकारियों को देंगे। रिपोर्ट की सत्यता को परखने के बाद शिक्षा निदेशक माध्यमिक इस रिपोर्ट को शासन को भेजेंगे। विशेष सचिवन ने सख्त निर्देश दिये हैं कि सभी आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।