कुशीनगर

विजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन


लो वोल्टेज को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

जर्जर तार और लो वोल्टेज के समस्या के कारण लगभग दर्जनों गाँवों का हमेशा रहता है शिकायत।
अभय पाण्डेय
कुशीनगर, तमकुही राज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंगुरीपट्टी में आये दिन लो वोल्टेज के समस्या को लेकर आज ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखते हुये ग्राम सभा मे लगे ट्रांसफार्मर के पास पहुँचकर लोगों ने किया प्रदर्शन ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गाँव मे हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है लगभग 10 दिनों से काफी लो वोल्टेज आ रहा है जिससे ग्रामीणों का इस भीषण गर्मी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे बृद्ध व बच्चों का इस गर्मी में और बुरा हाल है लोगो का कहना है कि ऐसा समस्या हमेशा बना रहता है विजली विभाग के ऊँच अधिकारियों को भी इसका कई बार सूचना दिया गया है लेकिन स्थिति जस के तस बनी हुई है कोई इसपर ध्यान नही दे रहा है। आज इन समस्याओं से आजिज आकर दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रूप से आलमगीर खान,मोहरम अन्सारी,सद्दाम सिद्दीकी, सफी आलम, बुधराम खरवार, नगीना खरवार, हारून खान, असगर खान,तवरेज आलम,मज़हर पठान,अमन खान,शमसेर डॉ0 आमिर खान,महमूद खान, मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button