मचवा ग्राम में हुआ किसान क्लब का गठन
शाइनिंग सोल्स ट्रस्ट की अनूठी पहल
किसानों को ट्रस्ट के माध्यम से मिलेगा डिजिटल सुविधा- राहुल सिन्हा
अभय पाण्डेय
कुशीनगर, जनपद के पड़ोसी जिला गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखण्ड के मचवा में रविवार को शाइनिंग सोल्स ट्रस्ट द्वारा किसान क्लब का गठन किया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन राहुल सिन्हा ने किसानों को उनके उचित सुविधा के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
बता दे कि गोपालगंज जनपद के पंचदेवरी प्रखण्ड स्थित मचवा में शाइनिंग सोल्स ट्रस्ट की ओर से किसान क्लब गठन हेतु एक आवश्यक बैठक किया गया। बैठक में सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान देते हुवे बैठक की कार्यवाही ईश्वर बन्दना के साथ किया गया। बैठक में किसानों को सम्बोधित करते हुवे शाइनिंग सोल्स के चेयरमैन राहुल सिन्हा ने कहा कि मचवा किसान क्लब का गठन करने का मेरा उद्देश्य है कि किसानों को फसलों की पैदावार,मंडीकरण,खेती सहायक धन्धे व कृषि में आ रहे बदलाव से आप सभी किसान भाइयों को अवगत कराना है। आगे श्री सिन्हा ने कहा कि किसान भाइयों के लिये बहुत से सरकारी सुविधा उपलब्ध है जिसे आप सब समय से जान नही पाते है। और समय रहते इसका भरपूर लाभ नही उठा पाते है। इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से शाइनिंग सोल्स सभी किसान क्लब सदस्यों को डिजिटल बनाने में पूर्ण रूप से मदद करेगा। सरकार द्वारा जारी किसान कल्याणकारी योजनाओ का जानकारी समय से हमारे किसान भाइयों को मिलती रहेगी। जिससे किसान भाई इसका लाभ समय से प्राप्त कर सकेंगे।