पटहेरवा में हो रहे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रहे विजय प्रताप सिंह

अभय पाण्डेय
कुशीनगर,समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े ब्यक्ति की सेवा ही मेरा परम कर्तव्य एवं सरकार की सभी जन कल्याण कारी योजनाओं को घर,घर एवं जन,जन तक पहुचाना ही मेरा लक्ष्य है।जुल्म एवम अन्याय के खिलाफ संघर्ष ही हमारा नारा है। उक्त बातें पटहेरवा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के उदघाटन व समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रजवटीया के ग्राम प्रधान व अध्यक्ष प्रधान संघ तमकुही विजय प्रताप सिंह ने कहीं।उन्होंने कहा कि मैं जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 41 से प्रत्याशी हूं एवम आप सभी जनता जनार्दन के आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।उक्त फाइनल प्रतियोगिता कसया वनाम तमकुही के विच खेला गया जिसमें कसया की टीम विजेता व तमकुही की टीम उप विजेता रही। मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह ने आयोजक मंडल को 5100 रुपये नगद राशि से पुरस्कृत किया वही विजेता व उप विजेता टीम को 4200 रुपये की नगद राशि देकर दोनों टीमो के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाये।साथ ही इस मैच में अच्छे परफार्मेंस करने वाले लोगो को भी 1100 रुपये व 500 रुपये से सम्मानित किये। आयोजक मंडल ने मुख्य अतिथि श्री सिंह का गर्म जोशी से जोरदार स्वागत किया एवम युवाओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पटहेरवा के नौजवानों के लिये हम हमेशा तैयार रहेंगे।हमारी जब आवश्यकता पड़े तो हमे याद करिये।साथ ही सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये।