कुशीनगर

आओ फिर से स्कूल चलें,अभियान के तहत खुले जूनियर विद्यालय ,

अभय पाण्डेय
तमकुहीराज कुशीनगर। कोविड-19 के चलते लगातार बन्द चल रहे विद्यालय बुधवार से खुल गये।इस दौरान छात्रों के पहुंचने पर काफी समय बाद स्कूलों में रौनकता लौटी,छात्रों मे नया जोश,नया उमंग की झलक दिखी। आओ फिर से स्कूल चलें,अभियान के तहत जूनियर विद्यालय खुलने पर बुधवार को स्कूलों की विशेष रुप से साफ सफाई कराके फूल एवं रंग बिरंगी गुब्बारों से सजाया गया था।स्कूल आने वाले छात्रों का स्वागत करते हुए मनोबल बढ़ाया गया तो वहीं दुसरी तरफ कोविड19 प्रोटोकाल को समझाते हुए विभाग की ओर से जारी समय सारिणी के ही तहत विद्यालय संचलन की बात कही गयी। तमकुही के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़री विशुनदयाल,भेलया,माधोपुर बुजुर्ग,गौरीनरोत्तम,चन्द्रौटा,बरवा सुकदेव,तुरपट्टी महुअवा,बरदहा पांडेय,सुल्तानपुर, झनकौल आदि जूनियर विद्यालय को फूलों एवं रंग बिरंगी गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। खंड शिक्षा अधिकारी तमकुही अजय कुमार तिवारी ने कहा कि शासन के मंशानुरुप जूनियर विद्यालय बुधवार से खुल गये। स्कूलों में कक्षाओं का संचालन विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के तहत की जाएगी।बीईओ ने कहा कि इस सम्बंध में मंगलवार को ही बीआरसी पर शिक्षकों की बैठक में स्कूल खोलने एवं संचालन की विस्तार से जानकारी दी गयी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button