दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्गत संशोधित समय-सारिणी
कानपुर देहात 06 फरवरी 2021
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्गत संशोधित समय-सारिणी के प्रस्तर/बिन्दु संख्या-06 के अनुसार छात्रों को संदेहास्पद डाटा सही/शुद्ध/त्रुटि-रहित किये जाने की संशोधित अवधि (दिनांक 10 फरवरी 2021) निर्धारित की गयी है। संशोधित समय-सारिणी में विशिष्ट रूप से निम्न बिन्दु पर भी आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैै।
छात्र द्वारा वार्षिक परीक्षाफल/दोनो सेमेस्टर का परीक्षाफल न निकलने की दशा में Result Not Yet Declared आप्शन चुनते हुए आनलाईन आवेदन किया जा सकेगा। ऐसे सभी छात्रों का डाटा सन्देहास्पद श्रेणी में रहेगा तथा समय-सारिणी में सन्देहास्पद डाटा का सही करने की समयावधि (10 फरवरी 2021 तक) अनिवार्य रूप से परीक्षफल भरते हुए आवेदन पूर्ण न करने की दशा में आवेदन निरस्त माना जायेगा। उक्त तिथि तक अपना आवेदन संशोधित न कर पाने की स्थिति में छात्र/छात्रायें स्वयं जिम्मेदार होंगे।