डीएम ने गलुवापुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों हेतु दिये 25 हजार की धनराशि

कानपुर देहात 8 फरवरी 2021
जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में गलुवापुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा जो योग व पीटी की कला आदि में नियुण व प्रशिक्षित होने के चलते विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विभिन्न प्रकार के शासकीय आयोजनों में जिसमें विगत दिनों सरवनखेडा विकास खण्ड में किसान कल्याण मिशन समारोह कार्यक्रम में कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में, 26 जनवरी पुलिस लाइन राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह तथा सबलपुर चैरी चैरा वार्षिक महोत्सव में जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की तथा उनके निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ने गलुवापुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों हेतु सद्भाव समिति से 25 हजार रूपये बीएसए सुनील दत्त को सौपे है। उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त धनराशि से बच्चों के लिए डेªस, टैªक सूट व पीटी शू उपलब्ध कराये तथा मुख्य अविकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा सत्यापन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार और भी बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर दिया जायेगा।