कानपुर नगर-देहात
किसान खेती की समस्या अपने मोबाइल द्वारा प्राप्त करें समाधा
कानपुर देहात 6 फरवरी 2021
हमेशा मौसम में परिवर्तन होने के कारण जनपद में बोई जाने वाली समस्त फसलों में विभिन्न कीट/रोगों के प्रकोप का धनत्व बढ़ जाता है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला रक्षा अधिकारी विकास सेठ ने बताया कि जिसके निवारण हेतु कृषि विभाग द्वारा संचालित सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली योजना के अन्तर्गत कृषक भाई अपनी फसलों में लगने वाले कीट/रोग एवं अन्य समस्या को अपने मोबाइल नम्बर 9452247111, 9452257111 पर एसएमएस अथवा वाट्शएप द्वारा मोबाइल भेजकर निःशुल्क फसल की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।