कानपुर नगर-देहात
एक्शन प्लान के तहत तहसीलदारों की हुई गोष्ठी ,
कानपुर देहात 8 फरवरी 2021
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन व जनपद न्यायाधीश साधनारानी (ठाकुर) के निर्देशन के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के निर्देशन में एडीआर भवन कानपुर देहात में समस्त तहसीलदारों की उपस्थिति में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकारण कानपुर देहात द्वारा गोष्टी की गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकारण कानपुर देहात सचिव साक्षी गर्ग द्वारा उपस्थित तहसीलदारों से एक्शन प्लान के तहत माह फरवरी 2021 में विधिक जागरूकता शिविरों के आयोजन हेतु दिशा निर्देश दिये गये तथा विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन करने हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशेां के अनुसार आमजनमानस को विधिक सहायता एवं शिक्षा संबंधी प्रावधानों के लागू एवं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।