खून की कमी से पीडित व्यक्ति का सहारा बने सत्यप्रकाश निषाद जी ।

आदित्य त्रिवेदी जिला संवाददता हमीरपुर झांसी निवासी शिवम कुमार को एक बीमारी के चलते जिला अस्पताल हमीरपुर में भर्ती करवाया गया था । जहां चिकित्सको ने जांच करने के बाद खून की कमी बताई।
जिसपर पीडत के परिजन काफी परेशान दिखे व खून के लिय काफी भटके पर खून नही मिल सका। फिर परिजनो को किसी के माध्यम से पता बुंदेलखंड रक्तदान समिति के बारे मे पता लगा व बताया गया गरीब जरूरतमंदो को निशुल्क खून दिलाया जाता है तो पीडित के परिजन समिति के लोगो से संपर्क किया जिसपर समिति के लोग फौरन पीडित से जाकर मिले व सांत्वना देते हुये उनको खून दिलाने की बात कही। तथा समिति के लोग अपने सहयोगियों से संपर्क किया काफी प्रयासों के बाद एक सहयोगी सत्यप्रकाश निषाद रक्तदान करने को तैयार हुये ।जांच मे उनका रक्त ग्रुप A पॉजिटिव पीड़ित व्यक्ति से मैच हो गया । इसी प्रकार से सत्यप्रकाश निषाद जी ने 1 यूनिट रक्तदान देकर शिवम कुमार को जीवनदान दिया। समिति सत्यप्रकाश निषाद जी का तहे दिल से आभार व्यक्त
करती है।