बिजनौर
सीओ ने किया खुलासा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
सिराजुद्दीन मलिक ब्यूरो चीफ
बिजनौर। अफजलगढ़ शेरकोट पुलिस को अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाते बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में दो बदमाशों सहित भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने का सामान बरामद हुआ है पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र के आदेशानुसार चलाए जा रहे आॅपरेशन जेसीबी के तहत मुखबिर की सूचना पर शेरकोट थाना आंतर्गत नूरपुर छिपरी मंे छापेमारी करते हुए तंमचे बनाने की फैक्ट्री चलाते हुए अब्दुल रऊफ पुत्र अब्दुल शकूर व शनव्वर अली पुत्र अब्दुल रऊफ निवासीगण ग्राम नूरपुर छिपरी को गिरफ्तार किया है। जिनकी तलाशी में तमंचे व कारतूस बरामद हुए। फैक्ट्री से ही 315 बो के 12 व 312 बोर के दो तमंचे, 26 अधबने तमंचे, 10 कारतूस व ग्राइंडर, गैस कटर, आरी, प्लास, हथौड़ा सहित भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने का सामान बरामद हुआ। उक्त अभियुक्त आपराधिक इतिहास वाले बताए जा रहे हैं। अभियुक्तों की न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि आॅपरेशन जेसीबी के तहत पुलिस ने 100 अदद तमंचे बने और अद्ध बने तमंचे बरामद किये है। साथ ही पुलिस ने 100 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। यह अभियान अभी 2 दिन तक चलेगा और इसके तहत पुलिस अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करेगी। अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड करने मे पुलिस टी में अफजलगढ़ क्षेत्राधिकारी महेश कुमार, शेरकोट थानाध्यक्ष संजय कुमार, शेरकोट उपनिरीक्षक ब्रहमपाल सिंह, रामवीर सिंह, सतेन्द्र सिंह उज्जवल, कांस्टेबिल योगेन्द्र सिंह, रवि मलिक, प्रदीप कुमार, उमेश कुमार आदि शामिल रहे।