बिजनौर

समाजवादी पार्टी के हाईकमान से जिला बिजनौर सपा अध्यक्ष पद के लिए शेख कमरूल इस्लाम की मांग

शेरकोट । शाहरुख अहमद ।शेख कमरूल इस्लाम के अध्यक्ष बनने से पार्टी एकजुट और मजबूत होगी.. रिहान सरदार समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला प्रवक्ता रिहान सरदार ने समाजवादी पार्टी हाईकमान से मांग की है की जिला बिजनौर के शेरकोट निवासी समाजवादी पार्टी के जुझारू, कर्मठ, हरदिल अज़ीज़ नेता शेख कमरूल इस्लाम उर्फ कम्मू भाई को जिलाअध्यक्ष पद देने की मांग की है। रिहान सरदार का कहना है कि समाजवादी पार्टी के मुख्या व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी युवा नेतृत्व पसंद करते हैं। शेख कमरूल इस्लाम मधुरभाषी होने के साथ साथ जिले के युवाओ शेख बिरादरी के अलावा तमाम बिरादरियो के जिम्मेदार लोगों की पहली पसंद हैं। शेख कमरूल इस्लाम ने अपने शेरकोट चेयरमैन पद पर रहते हुए शेरकोट के विकास में एक अहम भूमिका निभाई। वही समाजवादी पार्टी के विचारों और योजनाओं को जन जन तक पहुँचाया। माननीय पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व पूर्व जिला अध्यक्ष, विधायक मूलचंद चौहान के के साथ उन के चुनाव व जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाने के साथ साथ क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क व संवाद कायम करने में विशेष तौर पर रात दिन मेहनत की। आज जिला बिजनौर मैं समाजवादी पार्टी जिस सम्मान के साथ लोगों मैं लोकप्रिय है शेख कमरूल इस्लाम की मेहनत और लोगो को समाजवादी पार्टी की नीयत और नीतियों को बताने और जन मानस को पार्टी की एकता और अखंडता के कारण है। शेख कमरूल इस्लाम की नीयत हमेशा पार्टी और क्षेत्र वासियो को सम्मान और उन के दुख दर्द में शामिल रहने की रही हैं ये ही कारण है की आज जिले का बच्चा, बच्चा, हर क्षेत्रवासी उन्हें मेरे साथ ही जिला बिजनौर के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर देखना हैं। रिहान सरदार की समाजवादी पार्टी हाईकमान से मांग हैं कि ऐसे जुझारू, कर्मठ, कर्मयोगी समाजवादी पार्टी के सिपाही को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ ही। जिले के तमाम समाजवादी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियो की मांग को मान कर जिले का नेतृत्व शेख कमरूल इस्लाम उर्फ कम्मू भाई के हाथ में देकर जिला बिजनौर मैं पार्टी को मजबूती प्रदान कर हमारी हौसला अफजाई की जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button