गुलदार ने बनाया बेजुबान बछड़े को अपना निवाला⤵️
झालू में गुलदार ने बेजुबान गाय के मासूम बछड़े को बनाया अपनी भूत का निवाला क्षेत्र में गुलदार देखें जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल झुंड बनाकर ग्रामीण वासी ला रहे हैं जंगल से अपने पशुओं के लिए चारा प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीद पुत्र वाहिद निवासी कस्बा झालू मोहल्ला जोझियान कस्बे के निकटवर्ती मौजा गांव खेड़ी मैं अपने खेतों में घर बनाकर पशु पाल कर अपने तथा अपने परिवार की जीविका को चलाते हैं बीती रात्रि करीब 3:30 बजे फरीद अपने पशुओं के पास चारपाई पर सो रहा था जैसे ही उसे अपने पशुओं की चीख तथा हलचल की आवाज सुनाई दी तभी फरीद अपने पशुओं के निकट पहुंचा तो उसने देखा कि गुलदार ने गाय के बेजुबान बछड़े को अपना निवाला बना चुका था गुलदार फरीद को आता देख अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों में भाग गया गुलजार द्वारा बछड़े को आधी से अधिक खाए जाने पर फरीद ने शोर मचा दिया शोर शराबा सुनकर फरीद के पास सो रहे अन्य व्यक्ति भी जोड़कर खरीद के पास पहुंचे फरीद ने भी इसकी सूचना क्षेत्र वन अधिकारी को दी फरीद ने बताया कि इससे पूर्व भी क्षेत्र में गुलदार ने काफी आतंक मजा आया था लेकिन वन विभाग के हाथ केवल निराशा ही लग पाई थी जिस से लेकर क्षेत्रीय किसान तथा निकटवर्ती ग्राम त्रिलोकपुर के किसानों में भारी रोष है उधर सुबह करीब 6:00 बजे त्रिलोकपुर निवासी विनीत चौधरी पुत्र राम बहादुर सोनू पुत्र घसीटा सिंह अपने खेतों पर कार्य करने जा रहा था जैसे ही वे गांव से कुछ दूरी पर निकले तो उन्होंने देखा कि पास ही में नाली में गुलदार खड़ा है जैसे ही गुलदार उनकी और बड़ा दोनों व्यक्तियों ने गिफ्ट में पढ़ते अपनी जान बचाई 4 गांव पहुंचे आपबीती सुनाई ग्रामीण वासी मौके पर पहुंचे मगर तब तक गुलदार मां से जा चुका था त्रिलोकपुर ग्रामीण वासियों का कहना है कि बीती रात्रि में गाय के बछड़े को गुलजार द्वारा अपनी भूख का निवाला बनाने के बाद गुलदार त्रिलोकपुर के निकट जंगलों में ही छिपा बैठा था त्रिलोकपुर ग्रामीण वासियों का कहना है कि इससे पहले कि गुलदार किसी मानव जाति तथा पशु जाति को अपनी भूख का निवाला बनाया तात्पर्य दिखाते हुए वन विभाग को गुलदार को पकड़ लेना चाहिए क्षेत्र वन अधिकारी के साथ झालू तेजतर्रार चौकी प्रभारी राजीव शर्मा वे महा कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा जेसीबी बुलाकर गड्ढा खोद वाकर गुलदार द्वारा खाए हुए बछड़े को दबाया मौके पर क्षेत्र अधिकारी ने ग्रामीण वासियों से कहा कि जल्द ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा