बिजनौर
कोसर जहां बांट रही है मुफ्त में मास्क हजारों को रोज
सिराजुद्दीन मलिक ब्यूरो चीफ
बिजनौर/ स्योहारा कौसर जहां जिला चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन जिला बिजनौर ने मास्क की बढ़ती डिमांड के कारण कोरोनावायरस को लेकर इस वक्त देश संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसे में एक और जहां जरूरतमंद लोग स्योहारा कस्बे में रोज जनपद के तहसील और कस्बे में रोज हजारों की तादात में कौसर जहां जिला चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन जिला बिजनौर मुफ्त में मास्क बांट रही है मास्क की बढ़ती डिमांड के कारण फिलहाल और जरूरी काम रोक कर मास्क को बांटने में जुटी है करीबन हजारों की तादात में मास्क बांटे उनकी अच्छाई और सच्चाई पूरे जनपद में मशहूर है समाज हित में हमेशा योगदान देती आ रही है और बाजार से मास्क भी गायब है हाल ही में देश और दुनिया में कोरोनावायरस ने कोहराम मचाया तो लोगों ने मास्क पहनना शुरू किया नतीजा यह रहा कि बाजार से मास्क गायब हो गए जनपद मैं मिल नहीं पा रहे हैं जनपद के अधिकतम लोग रुमाल और कपड़ा बांध रहे हैं ऐसे में
कौसर जहां जिला चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन जिला बिजनौर हजारों को लगातार मास्क बांटकर नेक काम कर रहे हैं उन्होंने इस जरूरत को देखते हुए महामारी से बचने के लिए कौसर जहां जिला चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन जिला बिजनौर हजारों की तादाद में मास्क बांट चुकी है महिला और पुरुष को लोगों ने उनके इस जज्बे को देखकर कौसर जहां जिला चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन जिला बिजनौर को दुआओं से और शाबाशी से नवाजा कौसर जहां जिला चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन जिला बिजनौर अपनी हिम्मत से ज्यादा लोगों की मदद कर रही हैं लोग इस महामारी से बहुत परेशान है इस महामारी के चलते जिले में मास्क उपलब्ध नहीं हो रहे थे मास्क के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे थे ऐसे में कौसर जहां जिला चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन जिला बिजनौर आगे आई हजारों लोगों को मास्क बांट कर उनकी परेशानियों को समझ कर हमेशा लोगों के काम आती रहती हैं उनके इस कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर अतिका खान भी इनका सहयोग करती हैं जगह-जगह जाकर साथ में यह हमेशा लोगों के काम आती रहती हैं समाज सेवा करती रहती हैं उधर जिले वासियों ने उनकी इस बात पर कहा कि कौसर जहां जिला चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन जिला बिजनौर का कार्य काबिले तारीफ है इस तरह समाज के अन्य लोगों को भी जनहित में आगे आना चाहिए