बिजनौर
एसपी कम्पाउंड में फिर निकला कोरोना संक्रमित
जनपद में नौ और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई, कुल 198 संक्रमित तेजी से 200 का आंकड़ा छूने को है संक्रमितों की संख्या ⤵️
बिजनौर/जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरूवार देर रात आई कोरोना मीरजों की सूची में नौ और लाग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित होने वालों में एसपी कम्पाउंड से 31 वर्षीय युवक भी शामिल है जोकि एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। जबकि मुंबई से लौटे नूरपुर क्षेत्र के ग्राम ढेला अहीर निवासी 33 वर्षीय युवक, मुंबई से ही लौटे नूरपुर के ही ग्राम सेला निवासी 16 वर्षीय किशोर, दिल्ली से लौटे नूरपुर के ग्राम जाफरपुर कोट निवासी 63 वर्षीय वृद्ध, मुंबई से लौटे नूरपुर के ग्राम ताजपुर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, दिल्ली से लौअी नुरपुर के ग्राम नंगली जाजू निवासी 24 वर्षीय महिला, मुंबई से लौटे सहसपुर क्षेत्र के ग्राम मकसूपुर निवासी 24 वर्षीय युवक, मुंबई से लौटे स्योहारा क्षेत्र के ग्राम वीरमपुर निवासी 25 वर्षीय युवक तथा कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई स्योहारा के मौहल्ला पटवारियान निवासी 38 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आई है। इन सभी कोरोना संक्रमितों में स्योहारा की महिला एमक्यू इंटर काॅलेज स्योहारा में क्वारनटीन थी जबकि अन्य सभी लोग होम क्वारनटीन थे। जहां एक ओर जनपद में लगातार कोरोना के केस बढ़ने से जिला प्रशासन चिंतित है, वहीं एसपी कम्पाउंड में कोरोना पहुंचने से पुलिस विभाग भी पेरशान दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि एसपी कम्पाउंड में इससे पूर्व भी एक महिला भी कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी जिसके बाद वहां पर तैनात कर्मचारियों व अन्य के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या 198 पहुंच गई है। जिनमें से 93 लोग ठीक हो चुके है, जबकि चार की मौत हो चुकी है। इसके चलते अब कोरोना के 101 केस सक्रिय है।बिजनौर जनपद के नौ और लोगों की रिपार्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। इस संक्रमितों में एसपी कम्पाउंड से भी एक युवक भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। इससे पूर्व में भी एसपी कम्पाउंड मे एक संक्रमित मलिा मिलने की बात सामने आई थी। जिसके बाद कम्पाउंड में तैनात कर्मचारियों व अन्य के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे। यह युवक कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है, जबकि शेष कोरोना संक्रमितों में अधिकांश मुंबई व दिल्ली से वापस लौटे थे।