उत्तर प्रदेश
BHU अस्पताल में गलत प्लाज्मा चढ़ाने से मरीज की मौत, पोस्टमार्टम के बाद तय होगी कार्रवाई
वाराणसी, बीएचयू में गलत ग्रुप का प्लाज्मा जिस मरीज को चढ़ाया गया था उसकी आखिरकार मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनके मरीज की मृत्यु सुबह की हो गई थी। रात में जब रिश्तेदार चले गए तो अस्पताल में लोग कम हो गए, इसके बाद दबाव बनाकर लाश को हैंडओवर कर दिए।इसके बाद रविवार दोपहर में पोस्टमार्टम शुरू किया गया।
वहीं आईसीयू के डॉक्टरों ने रात में दोबारा परिजनों को बताया कि अभी मरीज की मौत नहीं हुई है। वेंटिलेटर पर हैं, हालत बेहद नाजुक है किसी भी समय दम तोड़ सकते हैं। इसके पहले आईसीयू के डॉक्टरों ने कहा था कि रमेश सिंह की मौत हो गई है, ऐसे में परिजनों ने शव लेने से इन्कार कर दिया था। बीएचयू अस्पताल प्रशासन की ओर से मौत और जिंदा होने की गफलत का खामियाजा परिजन भुगतते और भटकते नजर आए।