Ayodhya Naga Monk Murder: अयोध्या में नागा साधु की ईंट से कूंच कर हत्या, गोशाला में खून से लथपथ मिला शव
अयोध्या, Ayodhya Naga Monk Murder: रामनगरी अयोध्या में रविवार सबुह एक नागा साधु की हत्या का मामला सामने आया है। जमीनी विवाद में एक साधु की ईंट से कूच कर हत्या कर दी गई। उनका शव मंदिर से जुड़ी गोशाला में पाया गया। मृतक साधु के गुरु भाई रामानुजदास की ओर से तहरीर पुलिस को दी गई है, जिसमें जमीनी व मकान के विवाद को लेकर गोशाला के एक अन्य साधुवेशधारी पर आरोप लगाया है। सूचना पाकर एसएसपी शैलेश पांडेय ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। विवाद की आशंका में घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
दरअसल, मृतक साधु कन्हैयादास हनुमानगढ़ी के बसंतिया पट्टी से जुड़े गुलचमन बाग के संत थे। उनकी उम्र 45 वर्ष थी। शव के सिर में गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। रामानुजदास का कहना है कि कन्हैयादास हनुमानगढ़ी से जुड़े गुलचमन बाग में रहते थे। सिर्फ रात्रिविश्राम के लिए चरण पादुका गोशाला जाते थे। शनिवार को भी वह गोशाला में रात्रि विश्राम के लिए गए थे।