होली कि बधाई और सुरक्षाकर्मियों का आभार जताया
आदित्य त्रिवेदी जिला संवाददाता पब्लिक की लहर हमीरपुर: आज दिनांक 28 मार्च 2022 को युवा व्यापार मंडल के नेतृत्व में नगर उद्योग व्यापार मंडल के सुरक्षाकर्मियों को अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर होली की बधाई दी हम सभी व्यापारियों की दुकानों की सुरक्षा के कार्य को देखते हुए आभार जताया इस मौके पर चेयरमैन रोहित तिवारी नगर अध्यक्ष युवा अमित तिवारी महामंत्री विशाल सिंघल नितेश कुमार निखिलेश गुप्ता अभिषेक ओमर ईशु पुरवार सुधाकर तिवारी शास्वत ओमर अभिषेक गुप्ता शिवम गुप्ता आशु आकाश गुप्ता हरिदास श्याम जी सिद्धार्थ समीर अलीम विनय बाजपेई एवं नगर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रकाश गुप्ता एवं महामंत्री राकेश साहू हृदेश मिश्रा दीपक मिश्रा मकबूल अहमद साबरी नंदकिशोर गुप्ता रोहित गुप्ता पुष्पेंद्र पुरवार अंजनी गुप्ता संजय गुप्ता मुकेश कुमार ओमर अंकित सचान शशिकांत तिवारी अक्कूआदि लोग मौजूद रहे।