उत्तर प्रदेश
हैदराबाद पुलिस ने पैदल गस्त कर किया रूट मार्च ।
दिनांक 12 अप्रैल 2021 को पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेश के अनुपालन में व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी खीरी के निर्देशन में थानाध्यक्ष हैदराबाद अजय कुमार शर्मा द्वारा तहसीलदार विपिन कुुुमार गोला के साथ मय पुलिस फोर्स मय दंगा नियंत्रण उपकरणों व कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क लगाकर,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंचायत चुनाव वर्ष 2021 को सकुशल संपन्न कराने हेतु लगभग एक दर्जन गावों मे पैदल गस्त कर लोगो को जागरूूूक किया गया।
वही ममरी,बरगदिया,हैदराबाद, रोशन नगर, परेली, आदि में पैदल रूट मार्च किया गया, तथा सभी से चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की गई ।