हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कई गांवो मे किया भ्रमण।
गोला खीरी।
दिनाँक 16/6/2021 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर ब्लॉक इकाई कुम्भी पदाधिकारियों द्वारा ग्राम रम्मापुर,सुजानपुर,पिपरा,बाँसगांव, बसही,आदि गांवों में गोष्ठियों का आयोजन किया गया कार्यक्रमो में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विपिन मिश्रा रहे।
जिला प्रभारी ने सभी हिन्दू भाईयो को संकल्प दिलाया कि योगी और मोदी के राष्ट्रवादी अभियान को गांव गांव गली गली एक अभियान तक पहुंचाए हिंदुत्व के मिशन को पूरी ताकत के साथ मजबूत बनाये रक्खें सभी से कोविड के टीके लगवाने की अपील की जिससे देश को इस कोरोना महामारी से जल्द छुटकारा मिल सके साथ ही साथ हिन्दू समाज से अपील की हिन्दू उत्पीड़न करने वालों गौतस्करों राष्ट्रविरोधी तत्वों को संरक्षण देने वालों का सामाजिक एवम राजनैतिक बहिष्कार करें कार्यक्रम में जिलामंत्री राजकुमार बूथ अध्यक्ष भाजपा सुंदर लाल भार्गव ग्राम प्रधान कोरई नवल किशोर गौतमराठौर जी तहसील अध्यक्ष पीयूष जायसवाल जी मनोज भार्गव जी योगेश प्रमोद कुमार शिवकुमार जयेंद्र मिश्रा सोनू जी योगेश राठौर रामचन्द्र सहित कई पदाधिकारी एवम हिन्दू जनमानस के लोग मौजूद रहे।