हाथरस । 04.अप्रैल .2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक रमाकांत शर्मा थाना मुरसान पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त सोमेश पुत्र बनी सिंह निवासी नगला बाबू थाना मुरसान को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
बागपत, औसिक्का गांव में देर रात प्रधान पद के भावी प्रत्याशी शकील को अज्ञात लोगों ने गोलियों से भून दिया। उन्हें एक गोली जांघ और दूसरी कंधे में लगी है। पुलिस ने बताया कि यह वारदात गांव के बाहर उस समय हुई, जब वह खेत की ओर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। इलाज के दौरान युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में शकील को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। शकील के स्वजन ने घटना की तहरीर नहीं दी है। कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि 32 वर्षीय शकील को दो गोली लगी हैं, उन्हें मेरठ उपचार के लिए भेजा गया है। इस वारदात को किसने अंजाम दिया और इसका कारण क्या रहा। इसका पता करने का प्रयास किया जा रहा है संदेह के आधार पर दबिश दी जा रही है।