Flash Newsउत्तर प्रदेश
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
लखीमपुर खीरी।
विकास खंड मितौली के सभागार में खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडेय की पहल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एन. जी. ओ. के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क कराने हेतु अनुबंध हुआ है। इस अनुबंध से विकासखंड मितौली की महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। प्रशिक्षण के उपरांत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका के साधन सुनिश्चित कराया जा सकेंगे।इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के साथ उनके मनोबल को बढ़ाने में मदद मिलेगी और पुरुषों के साथ समाज में बराबर की सहभागिता निभाएंगी।