सामान्य प्रेक्षक ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
आदित्य त्रिवेदी जिला संवावदाता पब्लिक लहर
हमीरपुर विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत 228 हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री मणिराम शर्मा ने आज कुसमरा, चंदुपुर, भौली, सिकरौढ़ी, काली माई का डेरा का भ्रमण कर वहां स्थित 09 क्रिटिकल एवं 01 सामान्य बूथों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं (पेयजल, रैम्प, शौंचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि) की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। अपने निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, शौंचालय, विकलांग वोटरों के लिये रैम्प तथा शौंचालय आदि के बारे में सम्बन्धित से पूंछताॅछ की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार बूथों पर सभी प्रकार की चाक-चौबंद व्यवस्था रहनी चाहिए उसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं पाई जानी चाहिए।