सरकारी नर्सरी में फलदार छायादार पौधे तैयार करने के डीएम ने दिए आदेश
सुल्तानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज मिशन वन थाउजेण्ड अभियान का जायजा लेने के लिये बंधुआकला पौधशाला विकास खण्ड दूबेपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित उप प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि इस पौधशाला में फलदार एवं छायादार पौध की नर्सरी अधिक से अधिक संख्या में तैयार करायें, ताकि जनपद के सभी तालाबों के किनारे पौधरोपण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने हेतु तालाबों के किनारे पौधरोपण किया जाना आवश्यक है। पौधरोपण से जहाँ पर्यावरण शुद्ध होगा वहीं पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी आमजनों को मिल सकेगी।
उन्होंने बन्धुआकला पौधशाला में तैयार हो रही नर्सरी शीशम, शागौन, जामुन, शहजन, महुआ, नीम, गुलर, अर्जुन, सेमल आदि सहित लगभग 25 प्रजातियों एवं बीजों की गुणवत्ता का अवलोकन किया तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित जलग्राम योजना के अन्तर्गत खोदे जा रहे तालाबों के किनारे अच्छी ऊंचाई के पौधे रोपित किये जाये और मानसून से पहले ही वृक्षारोपण की तैयारियां पूर्ण कर ली जाय। इस अवसर उप प्रभागीय वनाधिकारी अतुलकान्त शुक्ला, क्षेत्रीय वनाधिकारी सदर अमरजीत मिश्र, वन दरोगा धीरेन्द्र यादव सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।