समरसता सम्मेलन एवम खीचडी भोज का आयोजन।
गोला खीरी।
दिनाँक 25/06 2021 को हिन्दू युवा वाहिनी जनपद लखीमपुर खीरी की गोला विधानसभा के ब्लॉक बिजुआ की न्याय पंचायत रायपुर की इकाई द्वारा ग्राम मलूकापुर कला में समाजिक समरसता सम्मेलन एवम सहभोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाप्रभारी विपिन मिश्रा रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने की जिलाप्रभारी ने सभी हिन्दू भाईयो को संकल्प दिलाया कि योगी और मोदी जी के राष्ट्रवादी अभियान को गांव गांव गली गली एक अभियान के तहत पहुंचाए साथ ही सभी जनमानस से कोरोना वैक्सीन को सभी लोगो को लगवाने की अपील भी की, क्योकि देश विरोधी ताकतें लोगों में भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रही हैं ऐसी ताकतों से हमें सावधान रहने की आवश्यकता है हिंदुत्व के मिशन को पूरी ताकत के साथ मजबूत बनाये रक्खें हिन्दू समाज से अपील की हिन्दू उत्पीड़न करने वालों गौतस्करों राष्ट्रविरोधी तत्वों को संरक्षण देने वाले नेताओं का सामाजिक एवम राजनैतिक बहिष्कार करें इसके साथ ही जिला प्रभारी ने कहा उत्तर प्रदेश में हिंदुत्ववादी सरकार है हिन्दू मान सम्मान बढ़ा है और राष्ट्रद्रोही ताकतें परास्त हो रही है। इस लिए विपक्ष के लोग राष्ट्रद्रोही ताकतों के इशारे पर हिंदुओं को जाति वाद में बांटकर मुगलिया सरकार बनाना चाह रहे है। उनका ये सपना हिन्दू समाज किसी भी कीमत पर पूरा नही होने देगा। कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष बिजुआ ओमकार सिंह, रमेश वर्मा, नरेंद्र बाजपेयी, मनोज अवस्थी, आदित्य मोहन शुक्ला, मुकेश सिंह, गया प्रसाद कश्यप, सहित सैकड़ों भाजपा हिन्दू युवा वाहिनी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवम हिन्दू जनमानस के लोग मौजूद रहे।