उत्तर प्रदेश
सपा जिला पंचायत सदस्य ने फीता काट कर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन।

गोला खीरी।
जनपद लखीमपुर खीरी के 139 विधानसभा गोला क्षेत्र के रायपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का सुभारम्भ करने समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष / जिला पंचायत सदस्य वारिसअलीअन्सारी पहुचे, और खिलाड़ियो की हौसला अफ़ज़ाई की । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के139 विधानसभा अध्यक्ष पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ सोमचंद प्रजापति, नईम खान , मुन्ना अन्सारी ,सद्दाम खान, प्रधान सलीम अन्सारी, वारिस मंसूरी और बहुत से खिलाड़ी व दर्शक भी उपस्थित रहे।