उत्तर प्रदेश
सदस्य जिला पंचायत के प्रत्याशी ने या गांव में जनसंपर्क।
गोला खीरी। कुंभी प्रथम से जिला पंचायत के प्रत्याशी समाजसेवी शैलेंद्र बाजपेई की पत्नी निरू बाजपेई जिन का चुनाव निशान कप प्लेट है वही कप प्लेट का चुनाव चिन्ह लेकर एक दर्जन गांव का भ्रमण किया है और क्षेत्र में विकास का वादा किया है। जिसके चलते
ग्राम सिकंद्राबाद,नजीमाबाद,मूड़ा पासी,राजेपुर,घुंसी,रायपुर, धुमरा, कपरहा, तेंदुआ,देवकली,आदि गावों में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर सत्यनारायण बाजपेई, कृष्ण कुमार बाजपेई, हरिश्चंद्र वाजपेई, सुधीर बाजपेई ( पप्पन),दिनेश बाजपेई,धीरज बाजपेई,अंकित बाजपेई, रज्जन बाजपेई, संजीव बाजपेई,सुमित बाजपेई,रामदुलारे भार्गव,सतीश भार्गव,लल्लू भार्गव,सभी लोगों के साथ मिलकर जनसंपर्क किया।