श्री विनायक ट्रस्ट ने आयोजित किया पहला ‘संस्कार दिवस’, पत्रकारों और समाजसेवियों को दिया ‘कोरोना योद्धा सम्मान
संवाददाता अमित शर्मा
लखनऊ। संस्कार-श्री विनायक ट्रस्ट द्वारा बुधवार दिनांक 3 जून 2020 को रेलवे हायर सेकेण्डरी स्कूल,जेल रोड में अपना पहला ‘संस्कार दिवस’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया| ट्रस्ट के संस्थापक मास्टर उत्कर्ष नीरज भट्ट ‘शिवा’ ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के तमाम समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं और वरिष्ठ समाजसेवियों को ‘कोरोना योद्धा सम्मान’ से अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में मा0 अम्बरीश पुष्कर (विधायक-मोहनलालगंज), मा0 शिव शंकर अवस्थी (अध्यक्ष-ब्राह्मण परिवार लखनऊ), मा0 असीम श्रीवास्तव (डिवीजनल वार्डेन-हिन्द नगर लखनऊ) तथा मा0 गिरीश मिश्रा (पार्षद-सरदार पटेल नगर वार्ड) मुख्य रूप से उपस्थित रहे|
सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धा समाजसेवी वर्ग से श्री पुष्कर सोनी, श्री राम जी पाण्डेय, श्री राम गोपाल सिंह, डाॅ प्रदीप पात्रा, डॉ आशीष खरे, डॉ राजेश आर्य, श्रीमती विजया पाठक, श्री अरविंद मिश्रा, श्री राहुल प्रताप सिंह तथा पत्रकारिता क्षेत्र से श्री संदीप खेर, श्री विरेंद्र पाण्डेय, श्री अंजनी श्रीवास्तव, श्री उमेश विश्वकर्मा, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री अरविंद शर्मा, श्री अश्विनी जयसवाल, श्री परवेज अख्तर, श्री वीरेंद्र वर्मा, श्री परमजीत सिंह, श्री मोहम्मद रईस, श्री नीरज उपाध्याय, श्री रंजीव ठाकुर, श्री साबिर अली, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री आशीष कुमार वर्मा, श्री विवेक मौर्य, श्री हसन अली, श्री विरेंद्र श्रीवास्तव, श्री संजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे| कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रेरणास्रोत स्व0 वी0 एन0 एस0 शर्मा जी (पूर्व सभासद) की 90वीं जयंती मनाई गई और उनके सामाजिक योगदानों के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी|