उत्तर प्रदेश
शारदा नदी किनारे दिन के उजाले में हो रहा जमकर अवैध बालू मिट्टी का खनन का कारोबार
पीलीभीत
अमृत विचार हजारा*
विकासखंड पुरनपूर के ट्रांस शारदा पार थाना हजारा क्षेत्र के कटान पीड़ित गाँव राणाप्रतापनगर के समीप शारदा नदी किनारे दिन के उजाले में खुलेआम जमकर हो रहा है अवैध बालू व मिट्टी का खनन का कारोबार।
राणाप्रताप नगर निवासी के खेत से सैकड़ों ट्रॉली बालू मिट्टी खोदकर क्षेत्र के गाँवों में बिक्री कर मोटा पैसा कमा रहे हैं क्षेत्र के कुछ खनन माफिया। शिकायत करने पर भी पुलिस का कोई भी एक्शन नहीं दिखाई दिया.
ऐसे में पुलिस प्रशासन ना जाने क्यों मौन है
पुलिस प्रशासन,राजस्व खनन विभाग व सम्बंधित विभागीय जिम्मेदार अधिकारी मौन क्यूं हैं ??