शादी के घर प्रतिबंधित पशु काटे जाने की सूचना पर मचा हड़कंप, फिर
पीलीभीत के भिखारीपुर में एक घर में विवाह समारोह के दौरान प्रतिबंधित पशु काटे जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में इंस्पेक्टर सुनगढ़ी फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने घर को घेरकर तलाशी ली,हालांकि घर पर भैंस का मीट और पशु काटने के उपकरण बरामद हुए। जिसकी परमीशन भी ली गई।
सोमवार सुबह आठ बजे एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112 पर कॉल की। फोनकर्ता ने भिखारीपुर क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशियान में एक घर में कसाई बुलाकर प्रतिबंधित पशु का वध किए जाने की सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने घर को चारों ओर से घेर लिया।
इसके बाद घर की तलाशी ली गई तो आंगन में एक भैंस कटी हुई मिली। पुलिस ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी करवाई। भैंस काटने की अमरिया के पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा अनुमति भी दी गई थी। सूचना पर सीओ सिटी भी भिखारीपुर पहुंच गए। इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि किसी ने फर्जी सूचना पुलिस को दे दी थी। विवाह के दौरान अनुमति लेकर ही भैंस का वध किया गया था।