उत्तर प्रदेशपीलीभीत
वेनहर पब्लिक स्कूल/ कालेज कोविड-19 के सभी मानकों को पूरा करते हुए दे रहा है अच्छी शिक्षा।
पीलीभीत न्यूज- जिला-पीलीभीत में स्थित जादातर कांवेंट स्कूल कोविड-19 के मानकों को लेकर दिखावा कर रहें हैं। लेकिन आज दैनिक न्यूज पेपर पब्लिक की लहर की टीम संवाददाता प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वेनहर स्कूल/कालेज में कोविड-19 के मानकों को लेकर जब स्कूल/कालेज परिसर और चल रहे क्लासों को गहनता से देखा तो कोविड-19 के सभी मानकों का पूरी तरह पालन किया जा रहा था। क्लासों में बच्चों के हाथों को सैनेटाइज कर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा था। बही क्लास में हर बच्चा और टीचर माक्स लगाये हुए पढ़ाई करते हुए देखे गए। नहर पब्लिक स्कूल/कालेज में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावको को निसंकोच अपने बच्चे को एक अच्छी पढ़ाई को लेकर अपने अपने बच्चों को भेजना चाहिए।