लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विनायक ग्रामोद्योग संस्थान लखनऊ द्वारा राजकीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र सक्सेना के सहयोग से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कैसरबाग बस स्टेशन के ए.सी.वॉल्वो वेटिंग हाल में कर्मचारियों व संविदा के चालक, परिचालकों को निःशुल्क काढ़ा का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश सिंह बिष्ट, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक कैसरबाग, बस स्टेशन प्रबन्धन व अति विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह -संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार मिश्र ने निःशुल्क काढ़ा वितरण कैम्प का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर शैल त्रिपाठी वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, ए. के.अवस्थी केंद्र प्रभारी, राजेश मिश्रा के साथ विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के सहयोगी एडवोकेट दुर्गेश कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आज से निःशुल्क काढ़ा वितरण योजना का शुभारंभ किया गया है। करोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निरंतर कैम्प के माध्यम से काढ़ा वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में काढ़ा लेने के लिए बढ़-चढ़ कर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।