विद्यावती देवी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना में छात्र- छात्राओं ने लिया हिस्सा
तमकुहीराज — राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्यावती देवी महाविद्यालय वैष्णवी नगर (झरही) तमकुहीराज का सात दिवसीय बिशेष शिविर ग्राम सभा भरपटिया स्थित प्राथमिक बिद्यालय में शुरू हुआ। शिविर के प्रथम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्त्व समझाया गया
शनिवार को भरपटिया गांव स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्यावती देवी महाविद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष किशोर राय, प्रबन्धक बबलू राय कार्यक्रम अधिकारी अर्चना सहायक कार्यक्रम अधिकारी सन्दीप सिंह प्रचार्य डॉक्टर अभय राय आदि ने मां सरस्वती के चित्र माल्यर्पण व पुष्प अर्पित कर एव फीता काट कर किया। इस दौरान प्रबन्धक बबलू राय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम छात्र – छात्राओं के समग्र विकास का एक माध्यम है। राष्ट्र के प्रति प्रेम व सद्भावना झलकता है । अध्यक्ष किशोर राय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ब्यक्ति निर्माण समग्र पाठशाला है। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव एव अध्यक्षता गुड़ु राय उर्फ बिनोद राय ने किया । बिशेष शिविर में यशपाल शुक्ला, राणा मिश्रा, अरबिंद यादव, पप्पू गुप्ता, पवन वर्मा, नित्यानन्द सिंह, गुंजन गुप्ता, बिनीता यादव, पुतुल पाठक,उषा सिंह,शिवानी, शिखा राय, शालू राय, नीतू यादव,सुनीता कुशवाहा, टीपू सुल्तान,