वाराणसी में चाचा ने नाबालिग भतीजी संग किया दुराचार, चार वर्ष से कर रहा था शारीरिक शोषण
वाराणसी, कलियुगी चाचा ने 12 वर्षीया भतीजी को ही अपनी हवस का शिकार बना रिश्ते को तार-तार कर दिया। चाइल्ड लाइन की पहल पर शनिवार की रात चाचा अरुण कुमार के खिलाफ दुराचार, धमकी देने व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वारदात उजागर होने के बाद से ही आरोपित चाचा फरार है, वहीं पीड़िता को मेडिकल मुआयना हेतु भेजा गया।
मिर्जामुराद थानांतर्गत खजुरी पुलिस चौकी अंतर्गत पड़ने वाले एक गांव निवासिनी 12 वर्षीया किशोरी शनिवार की सांयकाल चाइल्ड लाइन को फोन कर अपने संग घटित घटना की जानकारी दी। अस्मिता चाइल्ड लाइन से पहुंचे कर्मी संतोष दुबे व निर्मला दुबे पीड़ित किशोरी को अपने ऑफिस सिगरा ले गए। किशोरी अपने बयान में बताई कि एक अप्रैल को मां मायके गई थी कि चाचा ने भाई को मैगी लाने भेज घर के अंदर डरा-धमका कर दुराचार किया। मां के वापस घर लौटने पर बेटी ने घटना की आपबीती बताने के साथ ही मां के मोबाइल से चाइल्ड लाइन को सूचना दी।