वाराणसी में कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन सख्त, अब दो गुना होगा जुर्माना
वाराणसी, कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या प्रशासनिक अफसरों के होश उड़ा रहे हैं। पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर बुधवार को ब्लाकों पर खासी भीड़ रही। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के जोश पर अंकुश लगाने प्रशासन पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बावजूद कुछ लोग माॅस्क नहीं लगा रहे हैं। अनावश्यक भीड़ में शामिल हो रहे हैं। अब इस तरह के लोगों पर सख्ती अपनाई जाएगी। मास्क न लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। इसकी राशि अभी 500 रुपये निर्धारित है। इसको दोगुनी करने की तैयारी है।
दुकानों पर बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को दुकानदार सामान देते दिखेगा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। दुकान सीज की भी कार्रवाई होगी। इसी प्रकार शादी ब्याह समेत अन्य प्रयोजनों में होने वाली भीड़ पर भी अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है कि किसी भी कीमत पर 200 से अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिए। सभी मजिस्ट्रेट के साथ क्षेत्रीय पुलिस अफसरों को निर्देशित किया गया है कि वे निरन्तर क्षेत्र में चक्रमण करें । महामारी अधिनियम का जहां भी उल्लंघन होते दिखे। फौरी कार्रवाई करें। डीएम से यह पूछे जाने पर कि क्या जिले में रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है। कहा कि अभी तक शासन से कोई आदेश नहीं है लेकिन स्थिति इसी प्रकार रही तो पंचायत चुनाव के बाद इस पर विचार किया जा सकता है। दूसरी तरफ पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो चुका है। डीएम ने सभी जोनल अफसरों को निर्देशित किया गया है कि महामारी अधिनियम का अनुपालन कराएं। लापरवाह किसी भी व्यक्ति को न छोड़े।